Today Breaking News

आईसीयू में दो कोरोना संदिग्धों की मौत, बुखार के बाद निमोनिया होने पर आईसीयू में किया था शिफ्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर के हैलट के  न्यूरो कोविड-19 आईसीयू में बीती रात दो संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दोनों ही कोरोना संदिग्धों को बुखार के बाद निमोनिया होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया। सुबह कोरोना प्रोटोकाल के तहत एक संदिग्ध को ईदगाह के सामने कब्रिस्तान में पुलिस और मेडिकल टीम की देखरेख में दफनाया गया। वहीं दूसरे कोरोना संदिग्ध का भैरोघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। 

हैलट के न्यूरो कोविड-19 आईसीयू में पहले बीती रात गंभीर अवस्था में रोशननगर (रावतपुर) के अधेड़ (52) को भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसका सैम्पल लेने के बाद इलाज शुरू किया लेकिन रात 3:20 बजे उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, अधेड़ को बुखार के बाद निमोनिया हो गया था इसलिए इलाज शुरू करने से पहले ही सैम्पल ले लिया गया था।

इसी तरह रात 12:36 बजे सूटरगंज के कोरोना संदिग्ध युवक (20) को न्यूमोनाइटिस के कारण कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन उसकी भी सुबह मौत हो गई। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो.आरके मौर्या के अनुसार दोनों कोरोना संदिग्धों के शवों को कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही बॉडी बैग में पैककर भेजा गया।

'