Today Breaking News

आइसोलेशन कोच वाली ट्रेन पहुंची बहराइच, आपात स्थिति में होगा इस्तेमाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बहराइच. यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) जनपद में आईसोलेशन कोच (Isolation Coach) वाली की एक ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने रविवार की देर शाम बहराइच भेजा है. ट्रेन में 20 कोच बने हुए हैं. जिसमें करीब 38 लोगों को आपात स्थिति में आईसोलेट किया जा सकता है. यह ट्रेन गोंडा से रविवार देर शाम बहराइच पहुंची है. जिसे प्लेटफार्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर खड़ा किया गया है. जानकारी मिल रही है कि इसका एक कोच चिकित्सकों व स्टॉफ के लिए आरक्षित रहेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर रखा गया है. लॉकडाउन के दौरान परिवहन सेवाओं को पूरी तरह से ठप कर रखा गया है. इस दौरान लॉकडाउन में संक्रमित होने वाले लोगों की सुरक्षा की दिशा में रेलवे की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन की बोगियों को आईसोलेशन कोच बनाया गया है.
यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) जनपद में आईसोलेशन कोच (Isolation Coach) वाली की एक ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने रविवार की देर शाम बहराइच भेजा है.
लॉकडाउन के दौरान खड़ी रहेगी ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि आईसोलेशन ट्रेन को विशेष इंजन लेकर रविवार की देर शाम बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंचा है. इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक पर रोका गया है. यहां ट्रेन लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान खड़ी रहेगी. ट्रेन के कोच में सभी संक्रमित मरीजों को आईसोलेट करने की व्यवस्था रहेगी. इस ट्रेन में बीस कोच बने हुए हैं. जिसमें एक कोच चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि अन्य 19 कोच में करीब 38 मरीजों को रखने की व्यवस्था रहेगी.

जिला प्रशासन देखेगा व्यवस्था
कोरोना के पाजीटिव मरीजों को आईसोलेट किए जाने के लिए पूरी व्यवस्था को जिला प्रशासन देखेगा. जिला प्रशासन के साथ रेलवे समन्वय देगा. चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों का इलाज कोचों में होगा. जबकि प्रतिदिन सफाई आदि की व्यवस्था भी चिकित्सकों की देखरेख में रेलवे द्वारा कराई जाएगी.
'