बिहार से आ रहे बाइक सवारों ने देवरिया में रोके जाने पर पुलिस पर बोला हमला, वर्दी फाड़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. बिहार से यूपी में प्रवेश कर रहे तीन बाइक सवारों को देवरिया के धुसवा पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस एक आरोपित समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अनिल सिंह और रितेश सोनकर की ड्यूटी बिहार यूपी बार्डर के धुसवा पिकेट पर थी। मंगलवार की रात तीन युवक बिहार से वहां पहुंचे। पुलिसर्किमयों ने बाइक सवारों को रोका तो वह हंगामा करने लगे। आरोप है कि पुलिस ने सीमा सील होने का बात कर कर उन्हें वापस जाने को कहा तो वे आक्रोशित होकर दोनों पुलिसर्किमयों से मारपीट करने लगे। मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी।
इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली, रामपुर कारखाना और तरकुलवा पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने एक हमलावर समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने घायल कांस्टेबल अनिल सिंह की तहरीर पर राणाविश्व विक्रम सिंह पुत्र अम्बरीश सिंह निवासी मठिया विजयीपुर वर्तमान पता पेड़ा गली कोतवाली देवरिया, छोटे उर्फ बलराम पांडे निवासी बड़हरा थाना विजयीपुर गोपालगंज बिहार और विशाल उपाध्याय पुत्र कृष्णा उपाध्याय निवासी धुसवा के विरुद्ध धारा 186, 332, 353, 504 ,506, 188, 277 आईपीसी और7 सीएलए एक्ट, 51 बी आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक हमलावर सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।