वाराणसी में तीन महिलाओं ने कोरोना से जीती जंग, गाजीपुर-जौनपुर में भी छह पॉजिटिव से निगेटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना को लेकर वाराणसी मंडल में सोमवार को कई राहत वाली खबरें आईं। वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर के तीन-तीन यानी कुल नौ मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं। वाराणसी में पॉजिटिव से निगेटिव हुईं तीनों महिलाएं हैं। इससे पहले कोटा से गाजीपुर आने वाली छात्रा की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आई थी। उसका सैंपल बीएचयू भेजा गया, जहां से रिपोर्ट निगेटिव आ गई।
वाराणसी में अब तक 15 मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला था। इसमें गंगापुर निवासी एक की मौत हो चुकी है। पांच मरीज पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज तीन महिलाओं के निगेटिव होने से पॉजिटिव से निगेटिव होने वालों की संख्या आठ हो गई है।
वाराणसी मंडल की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 मरीज भर्ती किये गए हैं। इनमें वाराणसी के 14, गाजीपुर के छह और जौनपुर के चार पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। नौ पॉजिटिव मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 14 मरीज ठीक हो चुके हैं। अस्पताल में अब 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें वाराणसी के छह, गाजीपुर के तीन और जौनपुर का एक मरीज है।
वाराणसी में जो तीन महिलाएं पॉजिटिव से निगेटिव आई हैं उनमें गंगापुर में कोरोना से मृत कारोबारी की पत्नी और बहू के अलावा बजरडीहा की उमरा कर लौटी महिला है। तीनों महिलाएं कोरोना मुक्त हो गई हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी इन महिलाओं ने काफी हिम्मत दिखाई। कभी ऐसा नहीं लगा कि ये चिंतित हैं। डॉक्टर जो भी उन्हें सलाह देते थे, उसका ये पालन करती थीं।
इन महिलाओं के अलावा जिला अस्पताल में गाजीपुर और जौनपुर के भर्ती पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। गाजीपुर और जौनपुर के तीन-तीन कोरोना पॉजिटव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हे 14 दिनों तक मेडिकल क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें छोडने पर निर्णय लिया जाएगा।
गाजीपुर में जमात से लौटे 11 लोगों को एक मस्जिद से पकड़ने के बाद उनसे जुड़े 22 संदिग्धों की जांच कराई गई थी। इन्हीं में से तीन पॉजिटिव आए थे। इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जौनपुर ब्यूरो के अनुसार यहां पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से पहला युवक पहले ही स्वस्थ होकर घर चला गया है। अन्य 4 का इलाज वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में किया जा रहा था।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा के अनुसार बांग्लादेशी और उसके साथ रांची के गाइड और बदलापुर तहसील के देवरिया गांव के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।