गाजीपुर के पांच व जौनपुर के तीन कोरोना वायरस मरीज आए बनारस, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के आदेश पर गुरुवार को जौनपुर से तीन व गाजीपुर से पांच कोरोना मरीज बनारस पहुंच गए। सभी को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। अब इस अस्पताल में कुल 14 कोरोना मरीज हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है।
वहीं, इलाके के लिए वाराणसी मंडल में शामिल जिलों के चिकित्सक भी बनारस पहुंच गए हैं। लेवल दो में 106 व लेवल वन में 50 चिकित्सकों की सूची बनी है। कमिश्नर ने अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को निर्देशित करते हुए बताया कि मंडल के अन्य जनपदों की भी कोरोना पॉजिटिव (एल-1) मरीजों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कर इलाज किए जाने की व्यवस्था की गई है। एल-2 श्रेणी के कोरोना मरीजों के इलाज व चिकित्सा की व्यवस्था के लिए गाजीपुर व जनपद जौनपुर के 106 डॉक्टरों की भी ड्यूटी भी वाराणसी में ही लगाई गई है। अब तक 83 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष लोगों को शुक्रवार शाम तक रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराएं। बताया कि प्रत्येक शिफ्ट में 53 डॉक्टरों की जाएगी।
हॉट स्पॉट के 10 हजार की स्कैनिंग शेष
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वाराणसी के चार इलाके मदनपुरा, लोहता, बजरडीहा और गंगापुर को हाटस्पाट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। इन इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिल चुके हैं। गंगापुर में एक मौत भी हो चुकी है। हाटस्पाट इलाके में रहने वालों की थर्मल स्कैनिंग जारी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोहता और बजरडीहा में रहने वालों की थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गंगापुर और मदनपुरा में लगभग 10 हजार लोगों की स्कैनिंग अभी बाकी है जो शुक्रवार तक पूरी होने की संभावना है। इन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है। डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा के जरिए लोगों तक राशन व अन्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।
चिकित्सा प्रोटोकॉल से हो इलाज
उधर, कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गुरुवार रात कमिश्नरी में पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएमओ को निर्देश दिए कि थर्मल स्कैनिंग के साथ ही संभावित लोगों के सैंपल जांच हेतु बीएचयू लेबोरेटरी में भेजे जाएं। चिकित्सा प्रोटोकाल के अनुसार समुचित इलाज की व्यवस्था हो। कमिश्नरी ने 234 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद के दौरान मौके पर लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालन करने तथा क्रय केंद्रों पर आने वालों के हाथ धुलवाने व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो।