Today Breaking News

लिफ्ट से चढ़ने उतरने में नहीं होगा कोरोना का खतरा, बस अपनाएं यह ट्रिक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लिफ्ट से चढ़ने या उतरने के दौरान हमें बटन दबाने होते हैं। इससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है। ऑफिस और अपार्टमेंट आदि में लगी लिफ्टों में इस खतरे को कम करने के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों से जुड़े कुछ लोगों ने टूथप्रिक को इसका हथियार बनाया है। लिफ्ट के बाहर विशेष बॉक्स लगाने शुरू किए हैं।

बायोसाइंसेज में अनेक शोध कर चुके शिक्षक डॉ. सौरभ मिश्रा का कहना है कि लिफ्ट में संक्रमण को बेहद कम खर्च से बचाया जा सकता है। लिफ्ट के अंदर व बाहर एक बॉक्स लगाकर यहां सेनेटाइज टूथप्रिक रखी जा सकती हैं। इसके माध्यम से लिफ्ट के बटन दबाने से स्विच पर किसी का हाथ नहीं लगेगा। संक्रमण बचाने का इससे बेहतर रास्ता नहीं है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉ. मिश्रा के साथ अभिज्ञान कुशवाहा और रोहित अवस्थी ने लखनपुर अवधपुरी से इस अभियान की शुरुआत की है। कई अपार्टमेंट में यह बॉक्स लगाए और यहां के लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया।

'