उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1299 एक्टिव पेशेंट, 30 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1507 मामले गुरुवार शाम तक सामने आए हैं। इनमें से 187 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं इस बीमारी से प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संक्रिय मामलों की संख्या 1299 है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोगों को सही समय पर सही चिकित्सा दें ताकि वे उपचारित होकर, स्वस्थ होकर घर लौट सकें।
उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 938 है। साथ ही कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधान रहना है। प्रसाद ने कहा कि लोग चेहरे को ढक कर रह रह हैं, मास्क लगा रहे हैं। हमें इसका भी लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि संक्रमण की दर स्थिर हो गई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,955 नमूनों की जांच की। 812 सैंपल पूल टेस्टिंग के जरिए जांचे गए। उन्होंने बताया कि 30 प्रदेश के 30 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव पेशेंट नहीं है। प्रमुख सचिव ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 1,584 मरीज हैं जबकि 11, 826 मरीज क्वरांटाइन में हैं। हमारे पास इस समय 16, 869 पृथक बिस्तर बेड हैं जबकि दस हजार आइसोलेशन बिस्तर हैं।
3955 samples were tested in different labs in Uttar Pradesh yesterday. 812 samples were tested through pool testing method. There is no active case in 30 districts of the State: Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad https://t.co/qCBVAn4LCz— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2020
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि जिन इलाकों में 20 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करेगा। इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया जाएगा। वहीं अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अग्निशमन इकाइयां सभी जिलों में संक्रमण मुक्त करने के कार्य में तत्परता से जुटी हैं। प्रदेश भर में अब तक 12 हजार से अधिक स्थानों को संक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जा चुका है।