Today Breaking News

गाजीपुर में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: ADG

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी जोन के एडीजी ब्रजभूषण ने शुक्रवार को गाजीपुर में लॉकडाउन इंतजामों की पड़ताल की । शहर से लेकर देहात तक एडीजी जोन ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लॉकडाउन का पालन कराने का स़ख्त निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ मीटिंग के बाद जिलाधिकारी ऑफिस में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कंट्रोल रूम में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उस पर की गई कार्यवाही से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोरोना का संक्रमण रोकने और उसके खिलाफ जंग में गाजीपुर में लॉकडाउन के नियम और सख्त हो गए हैं। एसपी ने एडीजी को बताया कि शहर से लेकर देहात तक सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके अलावा जिले से लगी बिहार की सीमा को सील करने के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। बॉर्डर पर तीन गुना पुलिस बल तैनात किया गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस और अधिकारियों के साथ बॉर्डर से गाजीपुर और बिहार जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। एडीजी जोन वाराणसी ब्रज भूषण ने बॉर्डर एरिया का भी निरीक्षण किया। इन सभी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ केवल आपातकालीन सेवाओं को ही गुजरने की अनुमति होगी। इसके अलावा पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने के लिए और क्षेत्र में हर मूवमेंट की जानकारी तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। ड्यूटी पर तैनात जवानों का हाल जाना और कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर और चेहरे पर मास्क या गमछा लगाकर ड्यूटी करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ आरक्षियों के बैरक आदि को चेक किया तथा पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह समेत कई आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे

चेक पोस्ट पर 24 घंटे शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे सिपाही-दरोगा
गाजीपुर जिले से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर इन प्वाइंट पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। यहां तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे अधिकारी ड्यूटी देंगे। सुबह छह से दोपहर दो, दोपहर दो से रात दस और रात दस से सुबह छह बजे तक के लिए अलग अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। हर शिफ्ट की मानिटरिंग के लिए भी एक-एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाजीपुर से बिहार के जिलों के अलावा बलिया, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी को जाने वाले के सभी रास्ते पूरी तरह सील कर दिए गए हैं। इन लगभग दो दर्जन से अधिक प्वाइंट बनाकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
'