Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में अब ढूंढ़े जा रहे 369 तब्लीगी जमात के रोहिंग्या मुस्लिम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के रोहिंग्या मुसलमानों के भी शामिल होने की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश में उनकी खोजबीन युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। तब्लीगी जमातियों की तलाश में जुटी पुलिस को आठ जिलों में 369 रोहिंग्या मुसलमानों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने आठ जिलों में रोहिंग्या मुसलमानों की सत्यापन रिपोर्ट रविवार शाम तक तलब की है। डीजीपी मुख्यालय ने अलीगढ़, मथुरा, कानपुर नगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फीरोजाबाद व गौतमबुद्धनगर में 369 रोहिंग्या मुस्लिमों के सत्यापन का निर्देश दिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि इन जिलों में रह रहे ये रोहिंग्या मुस्लिम अब कहां हैं और बीते दिनों उनका मूवमेंट कहां रहा है। इनमें से कितनों ने तब्लीगी जमात में शिरकत की थी। इन बिंदुओं पर जांच कर जल्द उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को देने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होकर एक मार्च के बाद उत्तर प्रदेश में आए 2812 लोगों को चिह्नित किया गया है। इनमें 2539 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा एक फरवरी के बाद प्रदेश में आए 325 विदेशी जमाती भी चिह्नित किए गए हैं। 20 जिलों में विदेशी जमातियों के खिलाफ करीब 45 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 259 के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं।
'