Today Breaking News

गांव में बच्चों को कोई युवक बांट गया रुपये, सभी को स्कूल में किया गया क्वारंटाइन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। इंदरपुर क्षेत्र के कैथी गांव की राजभर बस्ती में बुधवार की सायं छोटे छोटे बच्चो को 10, 20, व 50 रूपये एक अपरिचित युवक द्वारा बाटने की सूचना से अफरा तफरी मच गयी। इस बाबत गांव वालों ने ग्राम प्रधान को जानकारी दी जिस पर पुलिस को सूचना दी गयी। बृहस्पतिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुये जानकारी ली। इस बाबत बच्चों व बस्ती के लोगों से जानकारी लेकर  कोतवाली गयी।अपरिचित व्यक्ति द्वारा शाम के समय पैसे बांटने को लेकर लोग सहमे हुये है। इस संबंध मे रसड़ा कोतवाली प्रभारी सौरभ राय ने बताया कि ग्राम वासियों द्वारा सूचना मिली है कि बुधवार की शाम एक युवक आकर पैसा बांट कर चला गया जांच करायी जा रही है। 

ऐसा कृत्य करने वाले को बक्शा नही जायेगा। साथ ही जो जो बच्चे पैसे लिये थे उनके परिजन व उन बच्चो सहित कुल 15 लोगो को पुलिस व स्वास्थय विभाग की टीम ने प्राथमिक विद्यालय पर कोरेंटाईन कर दिया गया है। जिसको लेकर बच्चो द्वारा पैसा लिये हुये बस्ती मे खलबली मची हुई है। पुलिस का कहना है कि जब तक जांच नही हो जाती कि व्यक्ति कैसे पैसे को लाकर गांव मे बांटा है लोग कोरेंटाईन ही रहेंगे। स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कुमार ने कहा कि तीन दिन रहने के बाद ही कोरोना वायरस या अन्य संक्रमण की जानकारी होगी। फिर जरूरत पड़ी तो जांच करायी जायेगी।पुलिस ने भी सख्त हिदायद दी है कि प्राथमिक विद्यालय पर ही सबको रहना है। वहीं सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करना है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना भी अचानक यह सब देख अचंभित होकर कोरेंटाईन हुये बच्चो व परिजनों के बीच जाकर व्यवस्था कराने में लग गये हैं।
'