वाराणसी के होटल में विदेशी की मौत से हड़कम्प, जांच के लिए पुलिस और डॉक्टर मौके पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। कोरोना की दहशत के बीच वाराणसी के एक होटल में विदेशी नागरिक की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बेलारूस का रहने वाला युवक बीते 28 फरवरी को बनारस आया था। स्थानीय होटल में उनसे एक सप्ताह की बुकिंग की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे बढ़ाता गया। गुरुवार सुबह उसकी लाश बेड पर नग्न अवस्था में पड़ी मिली। कोरोना से मौत के अंदेशा के कारण अभी तक उसके शव के पास कोई गया नहीं है। इससे पहले वाराणसी में कोरोना से एक मौत हो चुकी है। गंगापुर के व्यापारी की बीएचयू में मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी। ऐसे में होटल कमरे में जाने से लोग बच रहे हैं और मेडिकल टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं।
बेलारूस का नागरिक 28 वर्षीय डोमेट्रीज बीते 28 फरवरी से भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला इलाके में स्थित एल्विस गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। गुरुवार को वह अपने कमरे में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक यहां रहकर संगीत और तांत्रिक विद्या सीखने के लिए बाहर जाता था। बुधवार रात दस बजे खाना खाने के बाद वह होटल के स्टाफ से सोने जाने के लिए कहते हुए अपने कमरे में चला गया।
गुरुवार को होटल स्टाफ ओमप्रकाश ब्रेकफास्ट देने के लिए पहुंचा। उसने काफी देरतक दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी कोशिश के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने इस बात की सूचना होटल के मालिक जावेद अली को दी। खिड़की से झांका तो पाया गया कि विदेशी नंगा ही मृत अवस्था में कमरे में पड़ा है। तत्काल इसकी सूचना भेलूपुर थाने को दी गई। होटल मालिक ने बताया कि व्यक्ति रोज सुबह बाहर संगीत और तंत्र विद्या सीखने जाता था। लॉकडाउन होने की वजह से यहीं रुका था।
मौके पर पुलिस एवं डॉक्टरों की टीम तथा फील्ड यूनिट पहुंचकर जांच करने में जुट गई है। एसीएम प्रथम तथा सीओ भेलूपुर मौके पर हैं, जिसे फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार है। जांच के बाद ही कमरे का गेट तोड़ा जाएगा।