गाजीपुर: छात्र नेता अम्बरिश यादव ने गांव की गलियों में किया सेनेटाइजिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसी विषम परिस्थिति में अदृश्य महामारी की वजह से गरीब व असहाय लोगो को मदद करने के लिए शासन प्रशासन के अलावा समाज सेवी भी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहे है। इस दौरान रविवार को युवा समाज सेवी व हिन्दू पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बरीष यादव ने मानवता का मिशाल पेश करते हुवे अपनी सुरक्षा को दर किनार करते हुवे लोगो की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुवे अपने ही हाथों से सेनेटाइजर का छिड़काव सबसे पहले अपने गांव हरबलम्पुर की सभी गलियों सड़को व दरवाजो आदि से शुरू करते हुवे क्षेत्र के लठिया व शाहपुर लठिया गांव में भी छिड़काव किया।
एक तरफ जहा लोग अपनी सुरक्षा को लेकर घरो से बाहर निकलने से परहेज कर रहे है वही दूसरी तरफ युवा नेता अम्बरीष यादव दुसरो की सेवा अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है। इस दौरान युवा समाज सेवी अम्बरीष यादव ने कहा कि मैं अपने शानदार नेता पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह व स्थानीय शासन प्रशासन के कार्यो से प्रेरणा लेकर दृढ़ संकल्पित हुवा हूँ कि ये लोग जब दुसरो के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की मदद कर सकते है तो हम क्यो नही। उसी को दृष्टिगत रखते हुवे लोगो की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव किया हूँ और आगे भी छिड़काव के साथ साथ उनको राहत सामग्री व मास्क आदि का भी यथा सम्भव सोशल डिस्टेंसिग व सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुवे करूंगा।