Today Breaking News

यूपी : आवारा कुत्तों ने हमला कर 6 साल की बच्ची को मार डाला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तमाम प्रयासों के बाद भी आवारा कुत्तों का कहर थम नहीं पा रहा। लॉकडाउन के बीच में कुत्तों ने हमला कर छह साल की बच्ची को मार डाला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। इलाके के बच्चे दहशत में हैं।

सहारनपुर के डूभर किशनपुर गांव में मुनव्वर हसन का मकान गांव के बाहरी हिस्से में बना हुआ है। गुरुवार को मुनव्वर का परिवार खेत पर फसल काटने चला गया। घर पर छह वर्षीय बच्ची शिफा अकेली रह गई। बच्ची दोपहर बाद जब अपने खेतों की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आवारा कुत्तों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को गंभीर घायल अवस्था में तीतरो के अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन रात को उसकी तबितय अधिक खराब हो गई। उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में बच्ची की मौत हो गई।

लॉकडाउन में भूख के कारण खूंखार हो रहे कुत्ते 
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है। जिस कारण लोग अपने घरों में ही हैं और कम ही बाहर निकल रहे हैं। पशुओं का कटान भी पूरी तरह से बंद हैं। जिस कारण आवारा घूमने वाले कुत्ते भूख से बेहाल हैं और खूंखार हो रहे हैं। शहरों में आवारा कुत्तों के खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण सड़कों पर घूमने वाले कुत्ते भूख के कारण जंगलों और गांव का रुख कर रहे हैं। ऐसे में कुत्ते एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाकर खूंखार और हिसंक हो जाते हैं। जिससे लोग लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं।

'