Today Breaking News

पूर्वांचल में आंधी-पानी का कहर, जौनपुर में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पूर्वांचल के कई जिलों में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी। शनिवार देर रात से रविवार की सुबह तक आई आंधी पानी ने कहर बरपाया। पेड़ पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही। खेतों में गेंहू की कटाई कर छोड़े जाने से फसल एक दूसरे के खेत में उड़ गई। आम के बागवान मालिकों को जोर सा झटका लगा है। जौनपुर में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 

वाराणसी में रामेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार बरनी विद्युत उप केन्द्र के रामेश्वर फीडर से चार दर्जन से ज्यादा गांवों को होने वाली विद्युत आपूर्ति शनिवार की देर रात आयी तेज आंधी के कारण ठप रही। इससे नाराज लोगों ने रविवार की दोपहर उपकेन्द्र पर पहुंचकर हंगामा किया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय का जर्जर दीवार गिरने से पड़ोसी नन्हकू मौर्य का परिवार बाल-बाल बचा। चक्का गांव में बिजली के खम्भे पर पेड़ गिर जाने से खंभा टूट कर सड़क किनारे गिरा और तार कई घरों पर लटक गया। बिजली आपूर्ति बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।

पिंडरा में भी पेड़ गिरने से मड़ई धराशाई हो गई। आम के टिकोरों को नुकसान पहुंचा है। सेवापुरी में कई जगहों पर बिजली के आधा दर्जन खंभे टूट गए। पेड़ गिरे, टीन शेड उखड़ गए। क्षेत्र के कोइलार गांव में घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

जौनपुर के सुरेरी प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 68 वर्षीय पूर्व प्रधान बृजभूषण तिवारी उर्फ मगन के ऊपर टीन शेड की दीवार गिर पड़ी। इससे उनकी मौत हो गयी। उनका पौत्र घायल हो गया।
'