Today Breaking News

लॉकडाउन के बाद प्रयागराज रेल मंडल में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. लॉकडाउन के बाद प्रयागराज मंडल में ट्रेनें अधिक स्पीड से चलाई जा सकेंगी। ट्रेनों की गति बढ़ाने में सिग्नल और ट्रैक बड़ी समस्या रही हैं। लॉकडाउन में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है तो उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल सिग्नल और ट्रैकों सुधार का काम कर रहा है।

दोनों काम होने के बाद ट्रेनों की गति सीमा 130 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 160 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी है। लूप लाइन में ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 45-60 किमी प्रति घंटा होगी। गाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए संकेत व दूरसंचार विभाग सिग्नलों में नॉर्मल प्वाइंट मशीनों को थिक वेब स्विच में बदल रहा है। इसके अलावा ट्रैक अनुरक्षण भी हो रहा है।

प्रयागराज मंडल में राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें प्रमुख हैं। इनके अलावा प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। सिग्नल में बदलाव और ट्रैक मरम्मत से राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जा सकेंगी। प्रयागराज और हमसफर एक्सप्रेस की भी रफ्तार बढ़ेगी।

प्रयागराज मंडल के पनकी-गाजियाबाद खंड के लगभग सभी स्टेशनों पर थिक वेब स्विच लग चुका है। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज खंड में सिग्नल को आधुनिक बनाने का काम तेजी से हो रहा है। इससे सिग्नल फेल होने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। ट्रैक दुरुस्त होंगे तो ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी।
'