भाजपा ने जरूरतमंदों को भेजा मोदी किट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र : कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों के समक्ष सबसे अधिक समस्या खड़ी हो गई है। इसी को देखते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की तरफ से मोदी किट को वाहनों से राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भेजा गया। नेताद्वय ने कहा कि लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब असहायों तक भाजपा भोजन पहुंचाने का काम कर रही है। 1200 मोदी किट गांव और मंडल अध्यक्षों को भेज कर बंटवाया जा रहा है। मुसहरो को भोजन का पैकेट वितरित किया जा रहा है। मुसहर बस्ती में 225 लोगों को भोजन का पैकेट दिया गया। भोजन पैकेट वितरण के समय शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके संतोष शुक्ला, बलराम सोनी, विकास मित्तल आदि रहे। अद ने बांटा मास्क
ओबरा : अपना दल एस युवा मंच द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। उनकी याद में लॉकडाउन को देखते हुए जरूरतमंदों को निश्शुल्क मास्क बांटा गया। अध्यक्षता कर रहे युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर अगर निकलता है तो मास्क जरूर पहने। इसमे महताब आलम, जावेश वानी, महेश अग्रहरी आदि रहे। 250 मास्क वितरित
घोरावल : बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को मास्क वितरण किया। उन्होंने शरीरिक दूरी का ़ख्याल रखते हुए शनिवार को 250 पीस मास्क वितरित किया। इसमे प्रसून कुमार, शुभम कुमार, गोविद मोदनवाल, सिप्पू अग्रहरि आदि रहे।