Today Breaking News

उत्तर प्रदेश एमपी सीमा पर ऐश डैम टूटा, छह ग्रामीण बहे, दो शव बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सिंगरौली (मघ्य प्रदेश) में रिलायंस के सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट का ऐश डैम अचानक टूट गया। इससे लाखों टन राख तेजी से बहकर गांव में आ गई। राख के बहाव में दर्जनों ग्रामीण और मवेशी राख के सैलाब में बह गए। दो शव बरामद कर लिये गये जबकि चार ग्रामीण अब भी लापता हैं। दोनों शवों की शिनाख्त आठ वर्षीय अभिषेक कुमार शाह और 35 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है। कई मकान भी राख के दलदल में समाहित हो गए। शुक्रवार शाम हुई घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। परियोजना प्रबन्धन, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों व  ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। जिला कलेक्टर सिंगरौली केव्हीएस चौधरी और पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी मौके पर आपदा प्रबन्धन की निगरानी में लगे हैं। घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं। 


सिंगरौली कलेक्टर के अनुसार घटना में कुल आधा दर्जन ग्रामीण लापता थे। इनमें दो के शव शनिवार को निकाले गए। लगभग आधा दर्जन मवेशी निकाल लिये गये हैं। एनडीआरएफ वाराणसी की तीस सदस्यीय टीम, एसडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। ड्रोन कैमरे और वाटर बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच प्रारम्भ करा दी गयी है। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधि सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

गांव के ये लोग हैं लापता 
पुलिस प्रशासन के मुताबिक सीमा कुमारी पुत्री भैया राम उम्र नौ वर्ष ,चुनकुमारी शाह पत्नी भैया राम उम्र 25 साल ग्राम सिद्धी कला, ,अकिंत पुत्र दिनेश कुमार उम्र तीन साल,रज्जाद पुत्र जब्बार अलि उम्र28 चन्दुआर सोनभद्र अभी तक लापता बताये गये है। जिला कलेक्टर ने प्रभावित ग्रामीणों के लिये रहने और खाने की व्यवस्था करायी है। इसके अलावा दो महिलाओं का इलाज चल रहा है।


'