Today Breaking News

गाजीपुर: शम्मी सिंह ने बांटा राहत सामग्री, बोले प्रवासी किरायेदारों के सामने आ गई है भुखमरी की समस्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पवहारी एवं मूक बधिर विद्यालय व ग्रीन बड़ी बाग सोसाइटी के सौजन्य से गुरुवार को दुसरे जनपद के नगर में किराये पर रह रहे छोटा-मोटा धन्धा करने वाले  22 जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरित किया गया। मौके पर मौजूद सभासद सारिका राय ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मेरे वार्ड नंबर 7 में कोई भी परिवार भूखा ना सोए तथा सारी सरकारी सुविधाएं इस कोरोना की महामारी में सबके घर घर पहुंचे। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि नगर क्षेत्र में बहुत से लोग दूसरे जिलों से आकर गाजीपुर नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर छोटा-मोटा धंधा करते हैं करते हैं। परंतु लाक डाउन के 30 वें  दिन भी जब अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है तब इन परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उन्हें राशन से वंचित रहना पड़ रहा है। जबकि सरकार का कहना है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए। सप्लाई विभाग को जल्द से जल्द ऐसे परिवारों को चिन्हित करके। राशन वितरित कराना   चाहिए। मौके पर एडवोकेट बृजेश राय, सभासद प्रतिनिधि अजय राय दारा, अरविंद राय सोनू, प्रदीप बिंद ,अनिल सिंह ,मनोज सिंह पुष्कर देव सारस्वत ,जसवंत राय आदि लोग मौजूद थे।

'