Today Breaking News

गाजीपुर: बैंकों में सोशल डिस्टेंस का नहीं रखा जा रहा ख्याल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बैंक शाखाओं पर आये ग्राहक व सब्जी मंडियों में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। बैंक शाखाओं पर ग्राहकों की भीड़ जमा हो जा रही है। यहां तक कि बैंक द्वारा एक मीटर की दूरी पर बनाए गए निशान में खड़े रहने के बजाय लोग यत्र-तत्र भीड़ लगाकर एक-दूसरे से करीब हो जा रहे हैं। बैंक के अधिकारी और पुलिस बल के निर्देश के बावजूद लोग नियम को नहीं मान रहे हैं। हालांकि, बैंककर्मी एक-एक कर पर्ची देकर उन्हें अंदर भेज रहे हैं, लेकिन बैंक गेट के बाहर पुलिस के सामने लोग भीड़ लगाकर खडे़ हो जा रहे हैं। सभी को पहले रुपए लेने की जल्दबाजी दिखी।

सामाजिक दूरी का बिना ख्याल किये धक्का-मुक्की करते रहे उपभोक्ता
मुहम्मदाबाद। स्थानीय नगर में स्थित सभी बैंकों पर उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगी रही। उपभोक्तों की भीड़ के कारण ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आये। क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर में स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक के मुख्य द्वार बंद कर देने के कारण ग्रामीणों की भारी भीड़ सामाजिक दूरी का बिना ख्याल किये धक्का-मुक्की करते रहे। लापरवाह बैंक कर्मी ग्राहकों में सामाजिक दूरी का बिना ख्याल किये मुख्य द्वार को बंद कर दिया। ठीक इसी प्रकार नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक और इलाहाबाद बैंक में देखने को मिल रहा है। बैंको में प्रशासन की कोई भी व्यवस्था नही होने के कारण पुलिस कर्मी भी भीड के सामने बेबस और लाचार नजर आये। बैंकों का गेट बंद कर खिडकी के सहारे ग्राहको से किये जा रहे लेन देन में भारी भीड एक दूसरे से धक्का मुक्की कर सोशन डिसटेंसीग की बिल्कुल ख्याल नही कर रही है। वही डयूटी पर तैनात एक मात्र पुलिस कर्मी भी लोगो से दूरी बनाये रखने की बात नही करता और भीड के कारण पुलिसकर्मी भी बेबस लाचार नजर आ रहे है। पीएम के अपील के बावजूद भी लाकडाउन के असर को आम जनता बेअसर बनाते रहे तो देश के सामने कोरोना की लडाई जीतने में भारी मसक्कत करना पड सकता है।

पुलिस ने भीड़ देख लोगों को दी चेतावनी
भांवरकोल। कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन की तमाम कवायद के बावजूद गा़मीण क्षेत़ के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। क्षेत्र के मिर्जाबाद साप्ताहिक बाजार में बुधवार को उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं नहीं पालन होता दिखा। बाजार में उमड़ी भीड़ देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग बिना मास्क व उचित दूरी के खरीदारी करते देख पुलिस ने मौजूद लोगों को चेतावनी देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया। तब जाकर लोगों ने खरीदारी की।
'