गवाह को धमकाने के मामले में जेल में बंद अतीक अहमद समेत छह पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के गुर्गों ने हत्या के मामले में एक गवाह को धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में अतीक और तोता दोनों जेल में बंद हैं।
पुलिस के मुखबिर रवि पासी की 2017 में चकिया में छह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मुकदमे में कसारी मसारी का नबी अहमद गवाह है। गुरुवार को उसने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर आसिफ दुर्रानी, तोता, राशिद, नाटे और गोरे ने उसे धमकी दी है। अतीक के गुर्गों ने उसके घर पर आकर धमकी दी कि अतीक अहमद और तोता ने उन्हें भेजा है। मुकदमे में सुलह कर लो नहीं तो तुम्हारा भी वही हश्र होगा। यह भी कहा कि भाड़े के शूटर मार कर चले जाएंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा। अगर सुलह नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
इस धमकी से गवाह का परिवार डरा धमका है। गुरुवार को उसने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से मदद की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, शातिर अपराधी तोता, आसिफ दुर्रानी, राशिद, नाटे और गोरे के खिलाफ धमकाने, गाली गलौज करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व एसएसपी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर की एफआईआर कराई थी। अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआई देवरिया जेल कांड की जांच कर रही है।