Today Breaking News

गाजीपुर: शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मेडिकल स्टोरों पर दवाओं की हो रही कमी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश भर में कोरोना की महामारी को रोकने के लिए लाक डाउन किया गया है। जिससे मेडिकल स्टोर पर दवाओं के स्टॉक में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। वहीं जनपद के सैकड़ों लोगों का इलाज बीएचयू में चलता है। इनकी दवाएं भी बीएचयू के अंदर स्थित मेडिकल स्टोर से मिलती थी। लाक डाउन होने से इन लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है। वहीं जिले के मेडिकल स्टोर पर दवाएं नहीं मिलने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिले में प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टोर खोलने की छूट है। लेकिन ट्रांसपोटिंग नहीं होने से दवाओं की किल्लत हो गयी है। वहीं दवाओं को आन लाइन मंगाने पर नहीं मिल पा रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

शहर से लेकर गांव के मडिकल स्टोर खुल रहें है। वहीं गांवों में मडिकल स्टोर पर दवाओं का स्टाक कम देखने को मिल रही है। गांवों में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों ने बताया कि दवा लेने के लिए बाहर जाने में परेशानी हो रही है, वहीं कोरोना जैसे महामारी के संक्रमण से भय लग रहा है।

बीपी की दवाओं की हो रही बिक्री
दिलदारनगर (गाजीपुर)। कोरोना जैसें महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर बजारों में लोग नहीं निकल रहे है। वहीं दिलदारनगर बाजार में मेडिकल स्टोर सुबह आठ बजे से बारह बजे तक खुल रहे है। लेकिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सरकारी नवीन स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी भी बंद चल रहे है। दवा संचालकों ने बताया कि दवाओं की कमी नहीं है। सभी दवाएं मेडिकल स्टोर पर मौजूद है। मलेरिया की व बीपी की दवा लेने के लोग आते है। टासपोटेशन नहीं होने दवाएं नहीं आ रही है। 

आर्डर के बाद भी नहीं मिल रहीं दवाएं 
सैदपुर (गाजीपुर)। क्षेत्र के बाजारों में सभी मेडिकल स्टोरो पर दवा आसानी से उपलब्ध नही हो पा रही है। मेडिकल स्टोर संचालको ने बताया कि ऑर्डर देने के बावजूद भी हमें दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। प्राइवेट अस्पतालों के बन्द होने के कारण सभी लोग दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर आ रहें है। जिससे लोग निराश हो चले जा रहे है। टाइफाइड, मलेरिया व डायबिटीज की दवाओं का आर्डर किया गया है, लेकिन अबतक नहीं आया है। पुराने स्टाक भी समाप्त हो गया है।सभी दवाएं नहीं हो पा रहीं मौजूदकरंडा (गाजीपुर)। क्षेत्र मे मेडिकल स्टोर तो खुल रहे है, लेकिन दवाओं की कमी हो रही है। स्टोर संचालकों का कहना है कि टांसपोटेशन का कार्य बंद है। जिससे परेशानी हो रही है। 

कासिमाबाद संवाद के अनुसार क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनीटाइजर की कमी है। वहीं जिन मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। यह दुकानदार दो गुने दामों पर बेच रहे है। जबकि अन्य पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टोर पर मौजूद है। संचालकों ने बताया कि लाक डाउन होने से कई दवाओं का आर्डर लगाया गया है, लेकिन उपलब्ध नहीं हो रहा है। बचे स्टाक से चल रहा कामभांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर जरूरी दवाओं का अभाव दिख रहा है। वहीं एजेंसी संचालकों के पास भी दवाओं का टोटा है। बाहर से आपूर्ति नहीं होनें मेडिकल स्टोर पर दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मेडिकल संचालकों ने बताया कि बचे स्टाक के सहारे काम चलाया जा रहा है। वहीं मलेरिया व बीपी की दवाओं की बिक्री अधिक है। 

हार्ट व टाइफाइड की दवाओं में आई है कमी 
सेवराई (गाजीपुर)। ट्रांसपोर्ट बंद हो जाने की वजह से तहसील क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर दवाओं की कमी देखने को मिल रही है। स्टोर संचालकों ने बताया कि बचे हुए स्टाक अभी समाप्त नहीं हुआ है। वहीं हार्ट व टाइफाइड की दवा नहीं मिल पा रही है। जिससे लोगों यह दवा उपलब्ध नहीं पा रही है।
'