गाजीपुर जिले के सात हाटस्पाट सील, आवाजाही बंद, डीएम ने दो मौलानाओं को भेजा आइसोलेशन में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना का संक्रमण रोकने को लेकर शासन की ओर से आए फरमान पर जोरदार अमल किया गया। प्रशासन शुक्रवार की सुबह ही हरकत में आ गया और शहर के महुआबाग, नखास चौराहा, मछलीबाजार, टाउनहाल, बरबरहना इलाका सील कर दिया गया। इसी प्रकार, दिलदारनगर के मरकजी मस्जिद, चिउटहां आदि इलाकों में भी आवाजाही रोक दी गई। इस इलाके के लोगों को घरों से बाहर नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई। कहा गया कि जरूरी सामान भी फोनकर होम डिलिवरी के माध्यम से ही मंगाएं। शहर के महुआबाग सहित पांच इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। सुबह ही पुलिस ने सात स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दिया। इस दौरान माइक से लोगों को घरों में ही रहने की अपील करती रही।
साफ तौर पर कहा कि किसी भी हालत में वह घरों से न निकलें। जरूरी सामानों को फोन पर आर्डर कर होम डिलिवरी कराएं। इस दौरान सीओ ओजस्वी चावला पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। दिलदारनगर संवाददाता के अनुसार, मरकजी मस्जिद एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जामा मस्जिद तथा मदीना मस्जिद और मरकज मस्जिद सहित अरंगी गांव के मरकज मस्जिद के एरिया को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कुल 17 बैरिकेडिंग स्थल बनाए गए हैं। जहां पर बड़ी मात्रा में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की कोई इजाजत नहीं है। आसपास लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इधर, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह दोपहर में दिलदारनगर पहुंचे। थाने पर सील किए गए क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने दिलदारनगर थाने के साफ-सफाई तथा महिला हेल्पलाइन और आगंतुक रजिस्टर को देखा। इसके बाद सील किए गए एरिया और बाजार का जायजा लिया।
डीएम ने दो मौलानाओं को भेजा आइसोलेशन में
दिलदारनगर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य अपने निरीक्षण के दौरान पहले जामा मस्जिद पहुंचे और साफ-सफाई को देखा। जामा मस्जिद में उपस्थित दो मौलानाओं के नाम पता नोट कर आइसोलेशन वार्ड में भेजने के साथ ही सभी जगहों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने थाना निरीक्षक दिलीप सिंह को हाटस्पाट एरिया वाले मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाने का निर्देश दिया। कहा कि अगर प्रतिबंधित एरिया में कोई भी आवाजाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।