सनसनीखेज! युवती ने कई घरो में थूक लगे पत्थर फेंके, लोगों में रोष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर के केराकत कस्बे में सोमवार रात एक युवती ने थूक-थूक कर कई घरों में पत्थर फेंका। इससे लोगों में दहशत है। पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शेखजादा मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान के पास सोमवार रात एक युवती पहुंचकर पत्थर उठाती है और उस पर थूक कर घर में फेंक देती है। उसने तीन-चार घरों में थूक लगे पत्थर फेंके। युवती समीज-सलवार पहने थी। चेहरा खुला था लेकिन कैमरा दूर होने के चलते चेहरा साफ साफ नहीं दिखाई पड़ रहा है।
घटना को एक दुकानदार ने अपने सीसी टीवी कैमरे में देखा तो कुछ स्थानीय लोगों को बुलाकर दिखाया और फिर कोतवाली पुलिस को खबर कर दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना से स्थानीय लोगों में रोष है।
उल्लेखनीय है कि जब से लोगों को पता चला है कि कोरोना वायरस का संक्रमण थूक से फैलता है और थूकने पर पाबंदी है तब से लोग ऐसी हरकतों या थूकने वाले किसी भी शख्स को देखकर सतर्क हो जाते हैं।