Today Breaking News

गाजीपुर: दिलदारनगर के तीन जमातियों के लिए नमूने

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बुधवार को भी जिला अस्पताल में आए तीन संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। यह दिलदारनगर के चिउटहां स्थित मरकजी मस्जिद में मिले जमाती हैं। जिले भर से अब तक कुल 67 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें से अभी कुल बीस लोगों की रिपोर्ट आना बाकी रह गई है। गाजीपुर में कुल पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रशासन इनके परिजनों, संबंधियों को क्वारंटीन करने के साथ ही मिलने जुलने वालों का पता लगाने में जुट गया। इस दौरान संदिग्ध पाए जा रहे लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जिले में प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। संक्रमित जमातियों और दिलदारनगर के मरीजों से जुड़ने वाले लोगों की खोजबीन का काम तेजी से हो रही है। 

नमूने लेने का काम भी तेज हो गया है। तीन दिनों में 28 सैंपल लिए गए। इसमें से आठ की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई। इधर दिलदारनगर के सात और महुआबाग मस्जिद के 11 जमातियों सहित जिले भर में करीब 42 लोगों को विभिन्न स्थानों पर आइसोलेट किया गया है। शुरुआती दौर में आए 522 विदेशियों पर भी नजर रखी गई। बाहर से आने वाले करीब 55 लोगों को निगरानी में रखा गया था। अभी 20 लोगों की निगरानी चल रही है जो शुक्रवार तक समाप्त हो जाएगी। अधिकतर लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसी तरह बाहरी प्रदेशों से आने वाले करीब 1408 लोगों को शहर सहित मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, सैदपुर, जखनिया, जमानिया में बनाए गए शिविरों में क्वारंटीन किया गया है। प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से इनकी व्यवस्था की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने बताया कि कल तक रिपोर्ट आ जाएगी। अभी भी संदिग्धों की सैंपलिंग की जा रही है। खतरा बना हुआ है। सभी घर में रहें और लॉक डाउन का पालन करें।

'