अखिलेश यादव ने ट्वीट कर CM योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर जताया शोक
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यमनाथ के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि! बता दें कि 89 वर्ष के आनंद बिष्ट किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित थे.
सीएम योगी के पिता का शव उनके पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है. इसकी तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि बिष्ट के शव को सोमवार को ही उत्तराखंड ले जाया जाएगा. उनके निधन की आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के. अवस्थी ने दी. उन्होंने आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ये मुश्किल का दौर है और हमारी सांत्वनाएं सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह के साथ हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि!— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 20, 2020
अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अपनी मां और अन्य परिजनों से अपील की है कि 21 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोग ही शामिल हों. साथ ही उन्होंने अपने माताजी से कहा है कि वे लॉक डाउन खत्म होने के बाद खुद उनके दर्शन करने पहुंचेंगे.