गाजीपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाँटा राशन सामग्री, कोरोना प्रभावित के लिए जारी हुआ हेल्पलाईन नम्बर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करोना महामारी के चलते गाजीपुर जनपद मे 23 मार्च से अनवरत लाकडाउन होने से जन सामान्य की स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले मजदूर, ठेले वाले, रेहड़ी लगाने वाले अन्य को भोजन सामग्री न मिल पाने से उनका धैर्य टूटता जा रहा है। यह लाकडाऊन आगे निरंतर चलता रहा तो इससे स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकार के ऊपर राशन पहुंचाने का भार निरंतर बढ़ता जाएगा। इस आपदा को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहरी गरीब के परिवारों को चिन्हित कर उन्हें कच्चा राहत सामग्री इत्यादि का वितरण कर उनके मायुस चेहरों पर मुस्कान वापस लाने का प्रयास किया।
नगर के मध्य स्थित अति प्राचीन रामलीला चबूतरा हरिशंकरी पर मजदूर व घरेलू काम करने वाले महिलाएं, बाहर से आए मजदूर व मंदिर के पुजारी को चिन्हित कर कच्चा राहत सामग्री प्रदान की गई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक अशोक राय, जिला प्रचारक सुशील के संयुक्त निर्देशन मे जिला व्यवस्था प्रमुख देवशरण, सेवा भारती के मुन्ना पांडे, प्रचार प्रमुख चंद्र कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा कोरोना के मानकों का ध्यान रखते हुए निश्चित दूरी बनाकर मजदूरों व महिलाओं को खाद सामग्री वितरित की गई। इस क्रम में काशी प्रांत प्रचारक रमेश के निर्देशन मे प्रत्येक जिलों में हेल्पलाइन नंबर के शुरुआत की है जिसके लिए गाजीपुर मे जिला कार्यवाह अमित 8005459701 व जिला व्यवस्था प्रमुख देवसरन 9415684542 तथा सैदपुर मे जिला मार्ग प्रमुख डा. मनोज कुमार 9369305122 व जिला सम्पर्क प्रमुख संजय कुमार 9415350355 के मोबाइल पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।