Today Breaking News

हरियाणा में फंसे 180 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ पहुंचीं रोडवेज की बसें, जांच के बाद सभी क्वारंटीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. हरियाणा में फंसे 180 प्रवासी मजदूर रोडवेज़ की सात बसों से सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर सभी मजदूरों की जांच करने के बाद क्वारंटीन कराया गया। 14 दिनों तक सभी क्वारंटीन सेंटर मे रहेंगे। जिला प्रशासन ने सभी के रहने, भोजन, दवा आदि का इंतजाम किया है।

जिला प्रशासन को रविवार की रात में शासन से सूचना मिली कि जिले के रहने वाले लॉकडाउन में हरियाणा में फंसे मजदूरों को बसों से आजमगढ़ भेजा जा रहा है। सूचना पर सोमवार को भोर में लगभग साढ़े तीन बजे जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह रोडवेज पर धमक पड़े। हरियाणा के विभिन्न जिलों से पहले ये बसें बागपत पहुंचीं फिर वहां से आज़मगढ़ पहुंची हैं।

रोडवेज की चार बसों से उतरे 128 मजदूरों का जिलाधिकारी ने हाल-चाल पूछा। एक बस में 25 मजदूर सवार थे। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण कराकर प्रवासी मजदूरों को आश्रय स्थल भदुली, जैगहा और निजामाबाद, मेहनगर, बूढनपुर तहसील के क्वारंटीन सेंटर मे रखा गया है।

14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर मे मजदूरों के लिए भोजन, जलपान, दवा आदि का पुख्ता इंतज़ाम किया जाएगा। क्वारंटीन अवधि पूरा हो जाने पर घर भेज दिया जाएगा। परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक सात बसों से 180 प्रवासी पहुंच गए थे। मंडल के मऊ व बलिया के लिए भी 2 बसें बागपत से सम्बंधित जिलों में पहुंच गई हैं।

 
 '