गाजीपुर: किसानों का ऑनलाइन कराएं पंजीकरण: डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ने शनिवार को तहसील जखनियां क्षेत्र के ग्राम कौला गेहूं क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय के संबंध में जानकारी लेने पर मौके पर मौजूद डिप्टी आरएमओ व विपणन निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मैनुवली तौर पर 22 लोगों का टोकन जारी किया गया है। जबकि शासन का निर्देश है कि किसान द्वारा पहले ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करके ही उसे टोकन प्राप्त होगा। विपरण निरीक्षक के कार्य के प्रति गंभीर नहीं होने तथा शासन की नीति के प्रति विपरीत कार्य करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी। तथा विपणन निरीक्षक को क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराते हुए किसानों का ऑन लाईन पंजीकरण कराने को कहा। इससे किसानों को गेहूं विक्रय में कोई दिक्कत न हो।
बताया गया कि आज केन्द्र पर तीन लोगों के माध्यम से 67 कंुतल गेहूं क्रय किया गया। इसपर जिलाधिकारी ने स्वयं किसान अरविन्द सिंह से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील की कि वह अपना ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें गेहूं विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा जिलाधिकारी ने किसानों का मोबाइल नंबर लेकर किसानों से खरीद संबंधी पूछताछ भी की। क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधाओं में पानी साबुन बोरा कांटा आदि की जानकारी ली। बड़े किसानों को नियमानुसार टोकन देने के बाद उन्हें आने पर उनकी खरीद अवश्य कर ली जाए। उन्हें वापस किसी भी सूरत में नहीं किया जाए। उन्होंने गोदाम मालिक व गोदाम के किराया संबंधी भी जानकारी ली। इस संबंध में गोदाम के इंचार्ज संजय कुमार गौतम ने जिलाधिकारी को बताया कि अब किसान अपना पंजीकरण ऑन लाइन भी कर ले रहे हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी सूरज यादव, रतन कुमार शुक्ला, चंद्रभान पांडेय, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।