BSP प्रमुख मायावती की अपील- घर में करें रमजान की इबादत, लॉकडाउन न तोड़ें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। Ramadan 2020 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान शुरू होने की शुभकामनाएं देते हुए उनसे घरों में रहकर इबादत करने और लॉकडाउन नियमों को सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।
शुक्रवार को मायावती ने ट्वीट किया कि 'देश के समस्त मुस्लिम भाइयों-बहनों व उनके परिवार को रमजान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम के रोजे (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ तिलावत-ए-कुरआन, नमाज व तरावीह आदि के इस फर्ज महीने में जकात (दान) इस माह की खास खूबियां है।
1. देश के समस्त मुस्लिम भाईयों-बहनों व उनके परिवार वालों को रमज़ान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे़ (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज़ व तरावीह आदि के इस फर्ज़ महीने में ज़कात (दान) इस माह की ख़ास ख़ूबियाँ हैं।— Mayawati (@Mayawati) April 24, 2020
मायावती ने ट्वीट में आगे कहा कि 'वैसे तो नमाज, इफ्तार, तरावीह आदि मिलजुल कर करने का अमल है लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाजा है कि इबादतें घर में रहकर ही की जाएं व लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि आप व आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोनो से महफूज रहें। व्यापक देश और जनहित में यहीं कहना है।'