गाजीपुर: 31 दिन बाद शुरू हुआ रेल सह रोड ब्रिज का कार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा नदी पर बन रहे रेल सह रोड ब्रिज व अन्य संबंधित कार्य 31 दिनों बाद बुधवार की सुबह से शुरू हो गया। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद इंजीनियरों व कर्मियों ने पूरे प्लांट को सैनिटाइज कराया। इसके बाद शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्य को आरंभ किया गया। इस दौरान कर्मियों को इंजीनियर संदीप पांडेय ने फेस मास्क, ग्लब्स सैनिटाइज आदि का भी वितरण किया।
उन्होंने सभी को आगाह किया कि किसी तरह की लापरवाही न बरतें। यह भारी पड़ सकती है। अनजान लोगों से दूर रहें। हमेशा मास्क, ग्लब्स सैनिटाइजर का प्रयोग करें। मालूम हो कि 21 मार्च को जनता कर्फ्यू के आदेश के बाद से ही कार्य बंद था। सोमवार को जिलाधिकारी ने कार्य शुरू करने की अनुमति दी। इससे करीब एक महीन से प्लांट में बंद मशीने, कामगारों की हलचल बढ़ गई। कार्यदायी संस्थान के इंजीनियरों ने निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के बीच शुरू हुए निर्माण कार्य के दौरान शारीरिक दूरी का हर हाल में ध्यान देना है। आलोक मुखर्जी, राकेश, विनय, राजकरन आदि रहे।