Today Breaking News

गाजीपुर में 25 डॉक्टरों समेत 50 लोगों की टीम क्वारंटीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाली मेडिकल टीम अब कुछ दिन क्वारंटीन रहेगी टीम में शामिल 25 डॉक्टरों समेत 50 स्वास्थ्य कर्मी विशेष निगरानी में रखे जाएंगे हालांकि इनमें संक्रमण की कोई लक्षण नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर अभी यह सभी लोग अलग गेस्ट हाउस में रहेंगेl मंडल कमिश्नर वाराणासी  के निर्देश पर कोविड-19 वन लेवल हास्पिटल मुहम्मदाबाद में भर्ती पांच पाजिटिव रोगियो को गुरूवार को पं दीनदयाल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती इन 5 मरीजो के इलाज के लिए 25 डाक्टर सहित 50 लोगो की टीम बनी थी जो शिफ्ट वार डयूटी देते थे। 

पहली शिफ्ट  की मेडिकल टीम सुबह 8 बजे से 4 बजे तक और दूसरी टीम शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की टीम रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक डयूटी कर रही थी। गाजीपुर के 5 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाली मेडिकल टीम मरीजों के भर्ती होने के बाद अब तक अपने घर नहीं गई, इन सभी लोगों को मोहम्मदाबाद के डाक बंगले में और अन्य 5 अधिग्रहित मैरिज हॉल में रखा गया है।इन सभी स्थलों को सेनेटाइज करने के बाद मेडिकल टीम के खाने पीने की व्यवस्था की है। टीम के लोग गेस्ट हाउस के आरक्षित कमरे से डाक बंगला जाते, अब मरीजों के शिफ्ट होने के बाद इन सब लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया हैl

'