Today Breaking News

अमेरिका जाएगी पूर्वांचल की कच्ची हल्दी, विदेश में अदरक व मीठी नीम की भी मांग बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान हैं। वहीं पूर्वांचल की कच्ची हल्दी की अमेरिका में मांग बढ़ गई है। शोध में सिद्ध हो चुका है कि इसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तत्व मौजूद है। साथ ही अदरक, मीठी नीम या कढ़ी पत्ते की भी डिमांड है।

इन दिनों एयर स्पेस कम होने से इसे भेजने पर विशेष रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा आस्ट्रिया सहित चार देशों में अलसी यानी तीसी का भी निर्यात हो रहा है। भारत में अलसी की कीमत चार हजार रुपये प्रति क्विंटल जबकि विदेश में तीन लाख रुपये क्विंटल है। यहीं नहीं, गत वर्ष दिसंबर में यहां से हरी मिर्च यूके भेजी गई थी। शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ राम कुमार राय के मुताबिक आस्ट्रिया व अन्य देशों में तीन क्विंटल अलसी भेजी जा चुकी है। अमेरिका में कच्ची हल्दी, मीठी नीम व अदरक भेजने के लिए सरकार के साथ प्रपोजल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। एपीडा (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय) के सहायक प्रबंधक ने बताया कि पूर्वांचल से सब्जी के निर्यात बढऩे से किसानों की आय बढ़ेगी। 
लंदन भेजी गई पूर्वांचल की मिर्च व लौकी
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की पहल पर पूर्वांचल के किसानों ने गुरुवार को मिर्च, लौकी व खीरा लंदन भेजी। शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ राम कुमार राय गाजीपुर से रिफर वैन के माध्यम से 1500 किलो मिर्च, 500 किलो लौकी व 500 पीस खीरा लेकर नई दिल्ली पैकिंग हाउस पहुंचे थे। नई दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन कार्गो तक सब्जी भेजी गई। बताया कि आगामी योजना के लिए जल्द ही लखनऊ में बैठक होने वाली है।
'