Today Breaking News

वाराणसी में बीएचयू पुलिस चौकी के समीप दरोगा से हुई लूटपाट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। बीएचयू पुलिस चौकी के समीप बदमाशों ने एक दरोगा से बाइक और नकदी लूटने के बाद उन पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों के चंगुल से किसी तरह खुद को बचाकर दरोगा भागते हुए अपने घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। प्रकरण को लेकर लंका थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कैंट थाने में नियुक्त दरोगा आलोक कुमार सिंह इन दिनों ज्ञानवापी सुरक्षा में तैनात हैं। आलोक के अनुसार वह ड्यूटी से खाली हुए तो सादे कपड़ों में बाइक से अशोकपुरम कॉलोनी स्थित आवास के लिए निकले। बीएचयू के सीर गेट के समीप सड़क पर पल्सर बाइक लेकर खड़े युवक ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह रुक गए। इसी बीच स्कूटी सवार दो अन्य युवक भी आ गए। तीनों ने बिना कुछ कहे ही उनके साथ मारपीट और गालीगलौज शुरू कर दी। 

इसके बाद तीनों ने उनके 9500 रुपये और बाइक लूट ली। इस दौरान तीनों की नजर उनके परिचय पत्र पर पड़ी तो एक ने कहा कि सिंटू यह दरोगा है, इसे मार डालो। नहीं तो बाद में यह बड़ी मुसीबत बनेगा। तीनों उन्हें जबरन बाइक पर बैठाए और सीर गांव की ओर ले जाकर मारे-पीटे। इसी बीच वह तीनों के चंगुल से भाग निकले और किसी तरह से घर पहुंच कर लंका थाने की पुलिस को सूचना दिए। तीनों के हमले में दरोगा के चेहरे और सीने पर चोट आई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप दरोगा और युवकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद युवकों ने अपने दोस्तों को सीर गेट के समीप इकट्ठा कर दरोगा से मारपीट की। इस संबंध में इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
'