3800 श्रमिकों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम फिर शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने मेगा प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम सोमवार से शुरू कर दिया। इन दोनो जगह निर्माण कंपनियों ने अपने साइट आफिस शुरू कर श्रमिकों की व्यवस्था कर ली है। इनके निर्माण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
यूपीडा के मुताबिक लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण कार्य में करीब 2800 श्रमिकों के साथ शुरू हुआ। मंगलवार को करीब 2100 और मजदूर निर्माण कार्य में लग जाएंगे। अमुमन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के आठों पैकेजों में करीब 10,000 श्रमिक काम करते हैं। इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी करीब 1,000 श्रमिको ने काम शुरू कर दिया।
मंगलवार को 1100 से ज्यादा मजदूर काम करने लगेंगे। आमतौर पर 6,000 मजदूर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इससाल के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य रखा है। जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम अगले साल यानी 2021 तक पूरा करने को कहा गया है।