Today Breaking News

भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव पिता की मौत के बाद परिजनों ने खुद किया अंतिम संस्कार, पंडित ने दूर से ही पढ़े मंत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ। कोरोना से संक्रमित भाजपा नेता के पिता की मृत्यु के बाद मेरठ के सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार करने वाले पंडितों ने संस्कार करने से इंकार कर दिया। पंडितों का कहना था कि हर जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, जबकि हमारे लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। कोई सुविधा नहीं है। इसके बाद  परिजनों ने खुद ही मेडिकल में एम्बुलेंस में शव रखा और खुद ही सूरजकुण्ड पर उतारा। छोटे भाई आदेश ने दाग दिया। पंडित रवि शर्मा और निशांत शर्मा ने दूरी बनाते हुए मंत्रोचारण कर अंतिम संस्कार कराया। मृतक राकेश के भाई आदेश औऱ साले संजीव आदि ने लगाए आरोप कि किसी तरह की सुविधा नहीं मिली। राकेश शुगर पेशेंट थे और महज दो ही सेब खाने को दिए गए। शव के साथ महज एम्बुलेंस चालक ही पहुंचा। पुलिस भी दूरी बनाकर बाहर ही खड़ी रही।

गुरुवार को हुई थी मौत : 
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भाजपा नेता के पिता का निधन हो गया था। दो दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उधर, भाजपा महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायकों, पार्टी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई। हालांकि महानगर अध्यक्ष के करीबी के पॉजिटिव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग संपर्कों की खोजबीन में जुटा है। शाम को भाजपा महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए मेरठ से हस्तिनापुर शिफ्ट कर दिया गया है। डीएम और सीएमओ ने  भाजपा नेता के पिता की मौत और नेताओं की रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है।
'