BHU में पूल टेस्टिंग शुरू, ज्यादा और जल्दी मिल सकेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी प्रयोगशाला में बुधवार को कोविड-19 की पूल टेस्टिंग शुरू हो गई। इस तकनीक से एक बार में पांच लोगों की जांच हो रही है। इससे ज्यादा लोगों की जांच हो सकेगी और रिजल्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा। वेटिंग में चल रहे सैम्पल की जांच दो दिन में पूरी हो जाएगी। बुधवार की रात तक वाराणसी में 480 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा था।
पूल जांच के लिए प्रयोगशाला को जिलाधिकारी का पत्र मिल गया था। इस पर विश्वविद्यालय ने अमल किया है। कोरोना जांच में इस विधि को अपनाने से जांच की गति बढ़ी है। प्रयोगशाला के प्रमुख प्रो. गोपालनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का असर देश भर में दिख रहा है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जांच की पूल विधि कारगर होगी। लेकिन इस बात का बड़ा ध्यान रखना होगा कि सैम्पल कलेक्शन सही तरीके से हो। उन्होंने सतर्क किया कि यदि सैम्पल लेने में गलती हुई तो जांच की विश्ववसनीयता खतरे में पड़ जाएगी।
पूल टेस्टिंग में पांच लोगों के सैंपल मिलाकर जांच होगी। यदि रिपोर्ट निगेटिव आई तो मान लिया जाएगा कि सभी पांच लोग निगेटिव हैं। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब उन पांचों लोगों की अलग-अलग जांच होगी। इसकी वजह से वेटिंग लिस्ट जल्द ही खत्म हो जाएगी।