पुलिस ने सीख देती हुई लॉकडाउन उल्लंघन की अनोखी सजा बनारसियों को दी!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। कैंट पुलिस ने सीख देती हुई लोगों को लॉक डाउन उल्लंघन की अनोखी सजा सुनाई। कचहरी परिसर में नही बल्कि सड़क पर गलती करने वालों को पुलिस द्वारा सुनाई गई सजा और अनूठे दंड से दंडित करने के बाद ही रवाना किया गया।
बिना मास्क सड़कों पर टहल रहे लोगों को यह अनूठी सजा पुलिस की ओर से पहली बार दी गई। पहले तो पुलिस ने उन्हें मास्क पहनाया और अन्य तीन जरूरतमन्दों को मास्क वितरण का वादा लेकर ही रवाना किया। इस अनूठी सजा का निर्धारण कचहरी व सुरक्षा चौकी प्रभारी द्वय दीनदयाल पांडेय तरुण कश्यप व महिला सब-इंस्पेक्टर नीलम सिंह, अनिता चौहान की टीम ने कचहरी चौराहे पर तय किया गया।
लॉक डाऊन का पालन कराने के लिये सख्त कैन्ट पुलिस ने निर्देशों को पालन कराने के लिये अपनाया अनूठा अंदाज बिना मास्क टहल रहे लोगों को पहनाया मास्क और सजा के तौर पर सक्षम लोगों को अन्य तीन लोगों को मास्क पहनाने का वादा लेकर रवाना किया गया।
खास बात यह कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मी भी बिना मास्क के दिखे तो उन्हें भी यही अनूठी सजा का मजा दिया गया। वहीं कमजोर वर्ग के कुछ लोगों को मास्क के अलावा साबुन वितरण भी किया गया ताकि वह ससमय अपने हाथ धुल सकें।