लॉकडाउन पालन कराने गई पुलिस पर हमला, दो सिपाही घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बे में लॉकडाउन के पालन कराने निकली पुलिस पर दुकानदारों ने हमला कर दिया। घटना में दो कांस्टेबलों को चोट आई है। घटना का बाद मौके पहुँची फोर्स दो लोगों को हिरासत मे लेकर हमले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
कस्बे में मंगलवार सुबह दिनेश लोहिया के दुकान पर भ्रमण के लिए निकली कोबरा मोबाइल टीम को भीड़ दिखी। वहां मौजूद लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। दैहिक दूरी का पालन भी नही करते नजर आए । टीम ने जब लाक डाऊन के उल्लंघन का मामला बताकर लोगों को अनुशासन बनाने की अपील की तो कुछ दुकानदार पुलिस से ही भिड़ गए। लोहे के राड से किए गए हमले से सिपाही सौरव प्रताप सिंह को गम्भीर चोट आई है।
दूसरे कांस्टेबल मान सिंह यादव को भी चोट लगी है। पुलिस पर हुए हमले के बाद कस्बे में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। फिलहाल पूरे थाने की पुलिस जब सड़क पर निकली तो माहौल सामान्य हो गया। कोतवाल भानु प्रताप सिंह सिंह ने बताया आरोपियों के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कर कठोर कारवाई की जाएगी।