Today Breaking News

केजीएमयू के प्रोफेसर से कार लूटने वालों में शामिल था ADM का बेटा, मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, केजीएमयू के प्रोफेसर से गोली मारकर कार लूटने के आरोपितों को पुलिस ने शनिवार शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इनमें लखनऊ में तैनात एक एडीएम का बेटा यथार्थ भी शामिल है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आरोपितों को पकड़ा गया है, जिनमें एक के पैर में गोली भी लगी है।

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक 20 अप्रैल की रात केजीएमयू के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार सिंह को चौधरीखेड़ा के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। बदमाशों ने प्रोफेसर की कार भी लूट ली थी। प्रोफेसर की कमर में गोली लगी थी। सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले प्रोफेसर चौधरीखेड़ा निवासी अपने भतीजे की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दबिश
पुलिस आयुक्त ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने अवध शिल्प ग्राम के पास दबिश दी। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई, जो एक बदमाश के पैर में लगी, जबकि दूसरे को दबोच लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश का नाम आयुष है, जो गोसाईगंज के रसूलपुर का रहने वाला है।

पिता ने घर से उठाने का लगाया आरोप
आरोपित यथार्थ के पिता का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को घर से उठाया था और मुठभेड़ में गिरफ्तारी की बात कह रही है। उन्होंने शासन से मामले की शिकायत करने की बात भी कही है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित था यथार्थ
एसीपी कृष्णानगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक यथार्थ कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था, जिसकी तलाश की जा रही थी। मुठभेड़ में एसीपी क्राइम आलोक सिंह, एसीपी कृष्णानगर दीप कुमार और इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर अजय सिंह व दारोगा सुधीर अवस्थी शामिल थे।
प्रोफेसर की लूटी गई कार और मोबाइल फोन बरामद
आरोपितों ने लूट के इरादे से प्रोफेसर को गोली मारी थी। कार और मोबाइल फोन लूट ले गए थे। पुलिस ने एडीएम के बेटे यथार्थ के गंगोत्री अपार्टमेंट से प्रोफेसर का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। इसके अलावा लूटी गई कार और जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया था वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है। यथार्थ अपने पिता से अलग रहता था। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके बेटे को जबरन घर से उठा कर ले गई। आयुष ने बताया कि उसके पिता खाद्य एवं रसद विभाग में कार्यरत हैं।

'