एक बार जरूर करे लें डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, नहीं तो...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अपने बैंक खाते और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ काम की बातें जान लीजिए। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स पर बैंकों ने एटीएम कार्ड संबंधी कुछ बदलाव किए हैं।
अगर आपके खाते का लेनदेन गड़बड़ या संदिग्ध है या फिर आपने असामान्य लेनदेन किए हैं तो बैंक के पास अधिकार होगा कि किसी भी डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड को अपनी मर्जी से कभी भी डिएक्टिवेट कर दें। ये कार्ड के ट्रांजेक्शन के खतरे के आधार पर तय होगा। अगर जारी हुए डेबिट व क्रेडिट कार्ड से लंबे समय तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, तो भी बैंक के पास सेवाओं को निलंबित करने का अधिकार होगा।
स्टेट बैंक ने बढ़ा दिए मुफ्त ट्रांजेक्शंस
कोरोना के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर के नजदीक ही एटीएम से पैसा निकाल लें, इसके लिए स्टेट बैंक ने ट्रांजेक्शन चार्ज खत्म कर दिया है। आपके पास किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड हो, आप स्टेट बैंक के एटीएम से जितनी बार चाहें, मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं। ये सुविधा 30 जून तक है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कुछ गाइडलाइन्स में 20 अप्रैल के बाद कुछ चीजों में छूट दी गई है। गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक, ATM, पूंजी और कर्ज बाजार, बीमा कंपनियां पहले की तरह अपना काम करती रहेंगी। इन पर लॉकडाउन की बढ़ाई गई अवधि का कोई असर नहीं होगा। मंत्रालय की गाइडलाइन के 7वें प्वाइंट में फाइनेंशियल सेक्टर का जिक्र किया गया है. इसमें 4 मुख्य बातों पर गौर किया गया है।
RBI और RBI रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स के अलावा NPCL, CCIL, पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स और स्टैंडअलोन प्राइमरी डीलर्स अपना काम पहले की तरह ही करते रहेंगे।RBI
बैंक ब्रांच, ATM, पोस्टल सर्विसेज भी पहले की तरह ही चलता रहेगा. बैंकिंग ऑपरेशंस के लिए IT वेंडर्स भी अपना काम करेंगे।
वहीं सेबी, कैपिटल और डेट मार्केट का काम भी पहले की तरह चलता रहेगा।
IRDA और इंश्योरेंस कंपनियों का काम भी पहले की तरह चलेगा।