Today Breaking News

स्लीपर, थर्ड एसी की बुक नहीं होगी मिडिल बर्थ: रेलवे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉक डाउन की चलते 15 अप्रैल से ट्रेनों के चलने में संशय अब भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि रेलवे अगर 15 अप्रैल से ट्रेन संचालन शुरू करता भी है तो स्लीपर और थर्ड एसी कोच की मिडिल बर्थ किसी भी यात्री को आवंटित नहीं की जाएगी। जनरल कोच में भी अधिकतम 50 यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही रेलवे अभी ईएमयू और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं करेगा। ओवरनाइट ट्रेनों को ही चलाने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि देश के तमाम राज्यों में लॉक डाउन की अवधि बढ़ सकती है। इस वजह से रेल प्रशासन भी असमंजस में है की 15 अप्रैल से रेल संचालन शुरू किया जाए या नहीं। 

हालांकि पिछले दिनों चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी समेत सभी जोनल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करके रेल संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाने पर वार्ता की थी। हालांकि बैठक में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। इस बीच रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कोचिंग ने सभी जोनल रेलवे से उनके कोचों की पोजीशन मांगी है। इससे इस बात को बल मिल रहा है कि रेल प्रशासन 15 अप्रैल से कुछ चुनिंदा ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी कर सकता है। रेलवे के एक सीनियर अफसर ने बताया कि अगर 15 से ट्रेन चली तो सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों की भीड़ ही होगी। क्योंकि लॉक डाउन की वजह से लोगों को अपने गंतव्य पहुंचने की जल्दी है। भीड़ रोकने के लिए 6 बर्थ वाली केबिन में 4 काही एलॉटमेंट किये जाने पर विचार है। इसके अलावा जनरल कोच में भी यात्रियों की संख्या तय करने पर विचार किया जा रहा है। जनरल टिकट बांटने का कोटा भी हो सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही यात्रियों का बॉडी टेंपरेचर भी देखा जाएगा। इसके लिए टीटीई को इंफ्रारेड थर्मामीटर दिया जाएगा।

'