उत्तर प्रदेश में एक दिन सिर्फ पन्द्रह सौ लोग ही करा सकते हैं कोरोना वायरस की जांच, अब बढ़ जाएगी संख्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल्द ही कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए 14 लैबोरेट्री शुरू होने वाली है। इसके बाद ज्यादा संख्या में लोग कोविड-19 की जांच करा सकेंगे। बताया जा रहा है इन लैबोरेट्री के बाद कोराना वायरस की मरीजों की प्रतिदिन दो हजार जांच होने लगेंगी। ये लैबोरेट्री वायरस संक्रमितों की पुष्टि भी करेंगी। यह जानकारी संचारी विभाग के संयुक्त निदेशक डा. विकासेन्द्रू अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि अभी तक लखनऊ केजीएमयू में 300, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 115, बीएचयू में 300, मेरठ में 115, पीजीआई लखनऊ में 200, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 230, सैफई संस्थान में 115, झाँसी मेडिकल कॉलेज में 50 और लखनऊ के कमांड अस्पताल में 100 जांचें प्रतिदिन हो रही हैं। इस तरह अभी तक 1525 जांचें हो रही हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया अब पांच अन्य चिकित्सा संस्थानों में 475 कोरोना वायरस की जांचे एक हफ्ते के अंदर होना शुरू हो जाएंगी। इनमें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 50, आगरा मेडिकल कॉलेज में 50, सुपरस्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज नोएडामें 50, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में 125 व बरेली के आईवीआरआई संस्थान में 200 जाँच होने लगेंगी। इस तरह 14 लैब में 2000 जांच प्रतिदिन होने लगेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि नोएडा, सहारनपुर और ग्रेटर नोएडा में जांच केंद्र जरूर बना लिए जाएं। हर जिले में टेस्टिंग शुरू कर दी जाए। आयुष विभाग द्वारा नया एप बनाया जाए जिससे राहत, बचाव और जागरूकता के बारे में बताया गया है। श्री अवस्थी शुक्रवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित प्रसाद के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दे रहे थे।
बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग न हो तो करें सख्ती
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि पहले जो लोग 14 दिन के क्वारंटीन को पूरा कर चुके हैं उन्हें होम क्वारंटीन में भेज दिया जाए। जिन इलाकों के बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, उन पर सख्ती से इसका पालन कराएं। मास्क के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
बिना मास्क के निकले तो करें सख्त कार्रवाई
बिना मास्क के लोग मिलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जो बैठक की है, उसमें कोविड-19 के सील इलाकों पर चर्चा की।
13208 पर दर्ज की एफआईआर
लॉकडाउन के उल्लंघन में 13208 एफआईआर दर्ज की गई हैं। धारा -188 के तहत 42 हजार 359 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम में भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक 5.87 करोड़ रुपये चालान के रूप में जमा कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने जो आज हॉटस्पॉट इलाकों का रिव्यू किया है इन इलाकों में काफी तेजी से प्रगति हुई है।