गाजीपुर: लाकडाउन की धज्जियाँ उड़ा सड़कों पर घूमते दिख रहे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले भर में चल रहे लाकडाउन का कहीं-कहीं उल्लंघन भी किया जा रहा है। बाजारों तथा बैंकों में इसकी जबरदस्त अनदेखी की जा रही है। शाम के समय ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर लोग समूह में टहलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दिन में सन्नाटा दिखाई दे रहा है लेकिन सुबह और शाम के समय यह नजारा अवश्य देखने को मिल जा रहा है। इधर अधिकारी भ्रमणशील रहकर सख्ती बना रहे हैं। खानपुर संवाददाता के अनुसार, वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शुक्रवार की देर शाम यहां पहुंचे तथा गाजीपुर-वाराणसी, गाजीपुर-आजमगढ़ और जौनपुर की सील हुई सीमा का निरीक्षण किया। राजवारी पुल पर से भी इलाके का निरीक्षण किया तथा वहां नया बैरियर लगवाया।
कहा कि जिले की सीमा सील किया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। गंगा और गोमती नदी में मछली पकड़ने या नाव चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई इधर से उधर नाव का संचालन नहीं करेगा। सेवराई संवाददाता के अनुसार भदौरा बाजार में भीड़ बढ़ जाने के कारण उसे बंद करवा दिया गया। पुलिस की इस सख्ती से क्षेत्र के दुकानदारों और लोगों में हड़कंप की स्थिति मची रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कर और बार-बार मनाही के बावजूद लॉकडाउन तोड़ने एवं गैर जरूरी दुकानों को खोल रहे हैं। दुबिहा संवाददाता के अनुसार सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रह रहा है लेकिन शाम के समय लोग सड़कों पर टहलते देखे जा रहे हैं। इसका उल्लंघन करने वालों को पुलिस समझा-बुझाकर घेर भेज रही है। बाजार में सब्जी, राशन और दवा की छिटपुट दुकानें शाम के समय खुली देखी गई। दुल्लहपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा ने स्थानीय तथा आसपास के बाजारों में घूमकर लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया लेकिन लोग इसे अब नजर अंदाज करने लगे हैं।