Today Breaking News

पासपोर्ट कर्मचारी 20 अप्रैल से काम पर वापस लौटेंगे, फॉलो होगा ये रूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। लॉक डाउन के बीच पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया में आयी बाधाओं को दूर करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय 20 अप्रैल से अपना कामकाज शुरू करेगा। हालांकि पासपोर्ट कार्यालय में किसी भी आवेदक के आने की अनुमति नहीं होगी। केवल कर्मचारी ही आफिस आएंगे और वह पुरानी फाइलों से जुड़े काम निपटाएंगे।

दरअसल पासपोर्ट सेवा केंद्रों और पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर आवेदन के बाद कई आवेदकों की वैरिफिकेशन रिपोर्ट आ गई है। इसमें से रिपोर्ट सही पाए जाने पर 18 हजार पासपोर्ट को प्रिंटिंग के लिए खोजा गया है। पासपोर्ट की प्रिंटिंग इसलिए शुरू नहीं हो पा रही है क्योंकि ट्रेनें बंद होने और लॉक डाउन के कारण डाक विभाग ने उनकी डिलीवरी करने में असमर्थता व्यक्त की है। लॉक डाउन हटने के बाद यह 18 हजार पासपोर्ट प्रिंटिंग को भेज दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ऐसी फाइलों का अवलोकन करने के बाद गलत वैरिफिकेशन रिपोर्ट आने वाले आवेदकों को नोटिस भेजेगा। जबकि दस्तावेजों की अनिवार्यता न होने व उसकी जगह वैकल्पिक दस्तावेज उपलब्ध होने पर आवेदन की फाइल को पूरा किया जाएगा। लॉक डाउन में भी पासपोर्ट विभाग ने गृह मंत्रालय और संबंधित जिलों के डीएम व एसपी को विदेशों से मार्च से आए लोगों का ब्यौरा मुहैया कराया था।

'