Good News: शुरुआत में चलाई जाएंगी सिर्फ लोकल ट्रेनें, गाजीपुर सहित इन रूटों की ट्रेनों को मिल सकती है हरी झंडी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। लॉकडाउन के बाद यात्री ट्रेन सेवाओं को शुरू करने को लेकर जोनल रेलवे से लगायत रेलवे बोर्ड और मंत्रालय के बीच मंथन जारी है। साथ ही रेल लाइनों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल की पटरियों पर सात हजार रेलकर्मी कार्य कर रहे हैं।
इन रूटों पर चल सकती हैं ट्रेनें
जानकारों का कहना है कि शुरुआत में रेलवे प्रशासन का लोकल ट्रेनों (पैसेंजर और इंटरसिटी) पर ही फोकस रहेगा। पहले स्थानीय रूटों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर जंक्शन से आनंदनगर, बढऩी, नौतनवां, गोंडा, कप्तानगंज, छपरा और वाराणसी रूट पर चलने वाली पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें चल सकती हैं। वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली कृषक को भी हरी झंडी मिल सकती है। आसपास वाले राज्य या जनपदों की स्थिति सामान्य होने पर ही लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी।
एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी
उधर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने लखनऊ से चलने वाली कॉरपोरेट तेजस और वाराणसी से चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग 15 से 30 अप्रैल तक बंद कर दी है लेकिन गोरखपुर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है।
आज से चलेगी मंडुआडीह व काठगोदाम के बीच पार्सल स्पेशल
लॉकडाउन के दौरान पार्सल स्पेशल ट्रेनों से नगर और कस्बों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी तैयारी पूरी कर ली है। गोरखपुर के रास्ते मंडुआडीह और काठगोदाम के बीच आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए एक पार्सल स्पेशल ट्रेन चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पार्सल स्पेशल से लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुंचाने या मंगाने की सुविधा मिलेगी। रेल उपभोक्ता पार्सल कार्यालय या वाणिज्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
इस रूट से होकर जाएंगी ट्रेनें
एनईआर 01 नंबर की पार्सल ट्रेन मंडुआडीह से 8,10,12 एवं 14 अप्रैल को सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन गाजीपुर, बलिया, छपरा, सिवान, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। दोपहर 12.25 बजे गोरखपुर से छूटकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, रामपुर, रुद्रपुर सिटी, लालकुआं होते हुए रात 10 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। एनईआर 02 नंबर की पार्सल ट्रेन काठगोदाम से 9, 11, 13 व 15 अप्रैल को सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, बरेली, लखनऊ, गोंडा व बस्ती होकर गोरखपुर पहुंचेगी। दोपहर बाद 3.45 बजे गोरखपुर से छूटकर देवरिया सदर, सिवान, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी के रास्ते रात 10 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।
आठ और 15 अप्रैल को यशवंतपुर के लिए रवाना होगी पार्सल ट्रेन
गोरखपुर से 00608 नंबर की पार्सल ट्रेन आठ अप्रैल और 15 अप्रैल को दोपहर बाद एक बजे बजे रवाना होगी। यह ट्रेन पटना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, चेन्नई, होते हुए यशवंतपुर पहुंचेगी।