Today Breaking News

50 से कम उम्र के डॉक्टर ही करेंगे कोरोना वार्ड में ड्यूटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. केजीएमयू में 50 साल से कम उम्र के लोगों की ही कोरोना वार्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी। 50 साल से अधिक उम्र के डॉक्टरों को इससे बरी रखा जाएगा। केजीएमयू प्रशासन ने ड्यूटी के नए नियम तैयार किए हैं। इससे कम उम्र के डॉक्टरों में खासी नाराजगी है।

केजीएमयू में 350 डॉक्टर तैनात हैं। इनमें 25 से 30 प्रतिशत से अधिक डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज करने वालों की ड्यूटी कई तरह से लगाई जाती है। इनमें फीवर क्लीनिक, ट्रॉयेल एरिया, क्वॉरंटीन और आईसोलेशन समेत अन्य स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाती है। प्रशासन का तर्क है अधिक उम्र के लोगों में रोगों से लड़ने की ताकत कम हो जाती है। कई तरह की बीमारी घेर लेती हैं। कोरोना वार्ड में ड्यूटी से दिक्कत हो सकती है।

आईसीएमआर की नहीं है कोई गाइडलाइन
अब यह तय किया गया है कि 50 साल से कम उम्र के डॉक्टरों की इनमें ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इसको लेकर जूनियर डॉक्टरों में खासी नाराजगी है। डॉक्टरों का कहना है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने इसको लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। वरिष्ठ डॉक्टरों का तजुरबा अधिक होता है। लिहाजा इनके अनुभवों का फायदा मरीजों के साथ डॉक्टरों को मिलना चाहिए।
'