भदोही में 133 बिहार के मजदूर ठहरे थे एक साथ, एक युवक कोरोना पॉजिटिव होने पर मचा हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही। नेशनल कालेज सेल्टर होम ठहरे बिहार के कटिहार निवासी 18 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जानकारी होने के बाद एहतियाती कदम उठाने में प्रशासन जुट गया है।
जानकारी सामने आने के बाद नेशनल कैम्पस को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिस कमरे में कोरोना पीड़ित युवक ठहरा था उसको खाली करा लिया गया है। वहीं कैम्पस में ठहरे 133 बिहारी मजदूरों के साथ कम्युनिटी किचन में कार्यरत और देखरेख करने वाले राजस्व कर्मियों सहित सुरक्षा कर्मियों की जांच कराने की तैयारी चल रही है।
सुबह डीएम, एसपी सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने नेशनल आकर स्थिति का अवलोकन करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।वहीं मंडलीय अस्पताल में अब तीन मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि अन्य मजदूरों की भी स्क्रीनिंग प्रशासन द्वारा कराने की तैयारी चल रही है।
कोविड 19 पीड़ित युवक को रात में ही मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। डब्ल्यूएचओ की टीम भी भदोही पहुंच गई है। सेल्टर होम में बिहारी मजदूरों से मिलने वालों की सूची भी तैयार कराई जा रही है। पिछले दिनों विधायक और पालिकाध्यक्ष भी मजदूरों से मिले थे, सम्भवतः उनकी भी जांच कराई जाएगी।
आनन फानन सुबह कोरोना पीड़ित मरीज के कमरे को बंद करते हुए पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया गया है। जबकि स्वास्थ्य दल सभी के सेहत की जांच कर रहा है। प्रशासन के अनुसार अभी मजदूरों के स्वास्थ्य की अब अगले पखवारे तक निगरानी की जाएगी।