Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या हुई 448, आज रिपोर्ट हुए कोरोना के 17 मामले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को राज्य में कुल 17 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 448 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 448 में से 32 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है। मृतक वाराणसी, मेरठ, बस्ती और आगरा के थे।

वहीं बुलंदशहर के एक बीएएमएस डॉक्टर की कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर की पत्नी और बेटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही 14 दिन के भीतर डॉक्टर ने जितने भी मरीज देखे हैं उनकी तलाश शुरू हो गई है। डॉक्टर के घर के आसपास के 4 मुहल्लों को सील कर दिया गया है।

देश में मरीजों की संख्या 7400 के पार
भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार (11 अप्रैल) को बढ़कर 7447 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 239 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 6565 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 643 (1 माइग्रेटेड) मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

'