अब घर पर ही मिल जाएगा उज्ज्वला गैस सिलेंडर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इंडियन ऑयल ने अपने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिये नई पहल शुरू कर रहा है। अब उन्हें घर पर एलपीजी सिलेण्डर के साथ कॉमन सर्विस सेंटर (सर्व सेवा केन्द्र-मिनी बैंक) के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा भी मिलेगी।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अब कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि की मदद से पैसा निकालेंगे और एलपीजी सिलेण्डर के लिये डिलीवरी ब्वाय को राशि का भुगतान करेंगे। इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख और उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला ग्राहकों के लिंक हुए बैंक खाते में 14.2 किलोग्राम और पांच किलोग्राम के सिलेण्डर की खुदरा बिक्री मूल्य (रीटेल सेल मूल्य) के बराबर राशि सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है।
उज्ज्वला ग्राहकों को आने वाली समस्या को देखते हुए इंडियल ऑयल घर पर ही धन निकासी की सुविधा प्रदान करवाने के लिये कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ले रहा है। इस सुविधा से दोहरा फायदा हो रहा है क्योंकि उज्ज्वला ग्राहकों को घर पर एलपीजी सिलेण्डर मिल रहा है और साथ ही बैंकों में लगने वाली भीड़ को भी रोकने में मदद मिल रही है।
प्रत्येक जिले में कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि मौजूद
इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पर्याप्त संख्या में कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि मौजूद हैं और उनकी उपस्थिति उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव तक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान यह सुविधा जारी रहेगी।
जिससे लाभार्थियों को मिले राहत
इंडियन ऑयल के लखनऊ जिले के फील्ड अफसर अमित कुमार राजोरा ने आश्वासन दिया है कि इंडियन ऑयल के इण्डेन द्वारा अपने सभी उज्जवला ग्राहकों को सभी सुविधाएं और सहायता उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनकी ऐसी सभी समस्याओं का समाधान उनके घर पर ही किया जा रहा है जिससे उज्जवला योजना के लाभार्थियों को डिस्ट्रीब्यूटरों के शो-रूम में आने की आवश्यकता न पड़े।