Today Breaking News

कोरोना से जारी जंग जीतने के लिए सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों को बुलाएगी सेना, हेल्पलाइन नंबर भी शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ कोरोना से जारी जंग जीतने के लिए अब सेना के वे जांबाज भी मोर्चा संभालेंगे, जो कई साल तक मातृभूमि की रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। मेडिकल कोर के अलावा अन्य यूनिटों के पूर्व सैनिक, जेसीओ और अफसर वालंटियर के रूप में इस जंग में शामिल होंगे। सेना ने इनकी भर्ती के लिए सेल भी बना दिया है। मेडिकल कोर के कर्नल रैंक के अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है।

मेडिकल कोर के सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी, लैब तकनीशियन, नर्सिंग सहायक व पैरा मेडिकल स्टाफ को सैन्य अस्पतालों के साथ इनसे संबद्ध निजी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। कोरोना की जांच से लेकर उपचार में ये अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं अन्य यूनिट के पूर्व सैनिकों को संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन और आइसोलेशन में भेजने के साथ लॉकडाउन में कानून व्यवस्था संभालने में लगाया जाएगा। सेना ने पूर्व सैनिकों से संपर्क कर उनका डेटा बैंक बनाने का काम शुरू भी कर दिया है।

ऐसे करें संपर्क 
मेडिकल कोर के कर्नल ओम प्रकाश के नेतृत्व में वालंटियर सेल ने काम करना शुरू कर दिया है। इसका हेल्पलाइन नंबर भी शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर 8948986999 और 9793638339 पर पूर्व सैनिक, जेसीओ और जवान संपर्क कर सकते हैं। ऐसे पूर्व सैनिक जो अभी रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) में अपनी सेवा दे रहे हैं, वह भी इसमें सहयोग कर सकते हैं। इन नंबर पर पूर्व सैनिक को अपनी ट्रेड और ईमेल आईडी देनी होगी। ईमेल पर सेना एक फॉर्म भेजेगी, जिसे भरकर वापस करना होगा। फॉर्म के आधार पर पूर्व सैनिक का डेटा तैयार होगा। इससे उनको नजदीकी या दूसरे प्रदेशों में सहयोग के लिए बुलाया जाएगा। पूर्व सैनिक प्रमोद श्रीवास्तव कहते हैं कि हम देश के काम आएं, इस पर हमें गर्व होगा।

'